हाथरस 2 अगस्त | चंदपा क्षेत्र के गांव महमूदपुर बाह्मण निवासी 30 वर्षीय राहुल पुत्र राजवीर मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। सोमवार की देरशाम को एक युवक के साथ बाइक पर सवार हो वह सादाबाद गया था। वहां से वापस आने पर वह बिसाना पर बाइक से उतर गया और पैदल-पैदल अपने गांव की ओर चलने लगा। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी घायल के परिजनों को दी। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मंगलवार की सुबह सीटी स्केन होने के बाद उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां दोपहर के वक्त मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन शव को लेकर वापस आ गए, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चंदपा एसएचओ गिरीश चंद्र गौतम ने बताया कि कि तहरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।