सादाबाद 24 जनवरी । सहपऊ ब्लॉक के प्रमुख रामकिशन चारग की बेटी दामिनी चारग गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित कर्तव्य पथ पर मार्च पास्ट करेगी। विद्यालय की ओर से उन्हें मार्च पास्ट में शामिल होने का अवसर मिला है।
दामिनी चारग पिलानी राजस्थान की बिरला बालिका विद्यापीठ की नौवीं की छात्रा है। स्कूल का एनसीसी बैंड गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ पर अपनी मधुर धुनें सुनाता नजर आएगा। विद्यालय की ओर से मार्च पास्ट के लिए चुनी गई दामिनी चारग 31 दिसंबर से दिल्ली में तैयारी कर रही है। मां डॉ. हेमलता ने बताया कि उनकी बेटी का चयन बैंड के मार्च पास्ट दल में हुआ है। बेटी देश के गणतंत्र दिवस के सबसे बड़े उत्सव में अपनी प्रस्तुति देकर जिले व प्रदेश को गौरवान्वित करेगी। यह हमारे परिवार के लिए भी सम्मान की बात है। इसके लिए एनसीसी अधिकारी सविता शर्मा के नेतृत्व में दिल्ली में तैयारियां जारी हैं। बेहतर प्रस्तुति के लिए छात्रा प्रतिदिन सुबह 3:00 बजे से कर्तव्य पथ पर रिहर्सल कर रही हैं। बैंड में स्कूल की 51 छात्राएं शामिल है।