सिकंदराराऊ (हसायन) 08 अप्रैल । कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में होने वाले पहले चरण के सामान्य त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों के द्वारा हर रोज ग्रामीण अंचल के गांवों में भ्रमण कर गली मौहल्ला में ग्राम चौपाल का आयोजन कर मतदाता विश्वास पत्र का वितरण किया जा रहा है। गुरुवार की शाम को सीओ सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मृदुल कुमार सिंह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ गांव पहुंचकर मतदाता पर्ची का वितरण करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता किसी भी प्रत्याशी के दबाव में न आए। उन्होंने कहा कि अगर कोई दबाव बनाए तो वह मतदाता विश्वास पत्र पर लिखे हुए सीयूजी नंबर पर शिकायत दर्ज कराकर सहायता सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं।