हाथरस 08 अप्रैल । पंचायत एवं नगरीय निकाय उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट जेपी सिंह ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए समस्त उप जिलाधिकारी जनपद हाथरस आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने हेतु अपनी अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन विकास खण्ड मुख्यालय स्तर पर करना सुनिश्चित करेंगें, जिसमें सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी पुलिस, खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त निर्वाचन अधिकारी एवं प्रत्याशी प्रतिभाग करेंगे ।
बैठक 9 अप्रैल को तहसील हाथरस में ब्लाॅक हाथरस तथा मुरसान समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, 9 अप्रैल को तहसील सादाबाद में ब्लाॅक सादाबाद तथा सहपऊ समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, 9 अप्रैल को तहसील सिकंदराराऊ में ब्लाॅक सि0राऊ तथा हसायन समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, 9 अप्रैल को तहसील सासनी में ब्लाॅक सासनी समय प्रातः 10 बजे होगी |