हाथरस 07 अप्रैल | विकास खंड मुरसान के प्राथमिक विद्यालय बर्द्घवारी में तैनात शिक्षक के साथ एआरपी ने मारपीट कर दी। आरोप है कि एआरपी पहले ही ऐसा कर चुके हैं। इस मामले को लेकर पीड़ित शिक्षक ने बीएसए से शिकायत की है। वहीं शिक्षक के साथ की गई मारपीट से प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों में आक्रोश है।
प्राथमिक विद्यालय वर्द्घवारी मुरसान में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात अमरनाथ ने एआरपी राजेश कुमार वर्मा पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बीएसए से शिकायत की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि एआरपी राजेश कुमार वर्मा मंगलवार को विद्यालय पहुंचे और अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद स्कूल में काफी हंगामा हो गया। ग्रामीणों की भी स्कूल में भीड़ लग गई। इस पूरे प्रकरण को शिक्षक ने बीएसए से शिकायत करते हुए एआरपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।