सादाबाद 06 अप्रैल । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। पुलिस पंचायत चुनाव को लेकर ढिलाई बरतने के मूढ़ में नहीं है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए हर संभव प्रयास पुलिस की ओर से किया जा रहा है। मंगलवार को देहात में भारी पुलिस बल के साथ मार्च किया गया।
पुलिस अधीक्षक विनीत जैसवाल ने पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रभारी निरीक्षकों को कड़े निर्देश दिए हैं। इसके चलते पुलिस शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने अन्य कई थानों की पुलिस के साथ देहात में मार्च किया। अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस का ज्यादा ध्यान केंद्रित रहा। ऐसे इलाकों में लोगों को मतदान में सहयोग करने के लिए कहा गया है। लोगों को समझाया गया कि जो लोग मतदान की व्यवस्था को खराब करने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। इसलिए शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने में पुलिस का सहयोग करें। किसी तरह का उपद्रव पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी।