
हाथरस 04 अप्रैल | जिला पंचायत वार्ड नं0 14 के गॉव पदू में एक दिवसीय विशाल कुश्ती दंगल एवं मेला का शुभारंभ विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय एवं निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सीमा उपाध्याय एवं उनके अनुज रामेश्वर उपाध्याय व भाजपा नेता चिराग उपाध्याय ने फीता काटकर शुभारम्भ किया । इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों करुआ पहलवान प्रधान एवं आशू गोल्डन बाबा ने 51 किलो की फूल माला पगड़ी पहनाकर एवं पीताम्बर उढ़ाकर व राधा कृष्ण की भेट कर गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया । स्वागत से गदगद नजर आये पूर्व मंत्री ने मंच से माइक सम्मालते ही अपने संबोधन में क्षेत्र के लोगो की जमकर तारीफ की और कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने सदैव मुझे अपना आशीर्वाद दिया है । जिसके फलस्वरूप मैने क्षेत्र का विकाश एवं जिले के आला अफसरों से उनके दरवाजे पर वेठाने का काम किया । उन्होंने मंच से अपनी पत्नी सीमा उपाध्याय के लिए वोट मागे । जिससे क्षेत्र वासियो ने हाथ उठाकर एवं ओजस्वी नारो के साथ उनका समर्थन किया। सभा को सीमा उपाध्याय ने भी सम्बोधित किया |
इस अवसर ओर करुआ पहलवान प्रधान एवं संयोजक तेजवीर चौधरी, उदयवीर पहलवान, शेखर चौधरी, आशु पंडित, रामू पहलवान, जेपी पहलवान, आरिफ कुरैशी, नरेश बाबा, आबिद खान, फिरोज कुरेशी, राजू राणा ,हरिओम पहलवान, प्रदीप शर्मा ,टिंकू शर्मा केशव पहलवान, बिरजू पहलवान पवन तिवारी, मुकेश शर्मा, सुनील शर्मा, रामवीर शर्मा, भूरा पहलवान, गंगा शरण शर्मा, पदम सिंह अलबेला जी, शिव कुमार चतुर्वेदी, भगवान स्वरूप चतुर्वेदी बनिया, सतीश चंद्र, पवन चतुर्वेदी अमन शर्मा, पंकज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे |