सिकंदराराऊ 23 फरवरी | कोतवाली क्षेत्र के गांव इकबालपुर में बुर्जियो में अज्ञात कारणों से आग लग गई । जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई । सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मकश्त के बाद आग पर काबू पाया ।
गांव इकबालपुर निवासी जिद्दी , राय सिंह पुत्रगण रामचन्द्र, ज्वाली सिंह पुत्र चंदन सिंह व विनोद कुमार पुत्र वीरी सिंह द्वारा पशुओं के चारे के लिए बुर्जियां बनाई गई थी। सोमवार की देर शाम को चारों व्यक्तियों की बुर्जियो में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटों को देख गांव में अफरा तफरी मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना दमकल को दी। सूचना पर पहुँचे दमकल कर्मियों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। किन्तु चारों बुर्जियां जलकर राख हो गई। घटना से चारों व्यक्तियों को हजारो रुपए की क्षति हुई है।