सादाबाद 04 दिसंबर । आज सुबह कस्बे के इस्लाम नगर में नगर पंचायत कर्मियों द्वारा कूड़ा फेंके जाने को लेकर हंगामा हो गया। आबादी के बीच तीन दिनों ने नगर पंचायत द्वारा कूड़ा फेंका जा रहा है। यहां भारी मात्रा में कूड़ा जमा हो गया है। इसे लेकर लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसे लेकर नगर पंचायत की ट्रेक्टर ट्रालियों को रोककर हंगामा किया गया। नगर पंचायत द्वारा कूड़ा उठवाये जाने के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
कस्बे के विभिन्न इलाकों से जमा कूड़ा, करकट को फेंके जाने के लिए नगर पंचायत के पास कोई नियत स्थान नहीं है। इसे कारण अस्थाई स्थानों पर कूड़ा जमा किया जाता है। कुछ समय पहले तक तहसील मार्ग पर सेंट वीएमडीएस पब्लिक स्कूल के निकट कचरा जमा किया जाता था लेकिन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करने के बाद यहां कूड़ा फेंकना बंद कर दिया गया। इसके बाद काफी दिनों तक बाईपास के निकट कृष्णा इंटर कालेज मार्ग पर कूंडा फेंका जाने लगा। यहां के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो चेयरमैन रविकांत अग्रवाल के निर्देश पर यहां सफाई कराई गई। अब तीन दिनों से आबादी के बीच में इस्लाम नगर में कूड़ा डाला जा रहा है। इससे आबादी के बीच भारी कूड़ा जमा हो गया है। आसपास रहने वाले लोग तंग आ चुके हैं। बुधवार की सुबह आसपास के लोगों ने कूंडा डालकर आ रहे नगर पंचायत के ट्रेक्टर ट्रालियों को रोक लिया। कर्मचारियों को खूब खरी खोटी सुनाई। सूचना पर नगर पंचायत की सफाई टीम सहित कई कर्मचारी पहुंच गये। नगर पंचायत की टीम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कूड़ा यहां से साफ करा दिया जाएगा। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। चेयरमैन रविकांत अग्रवाल ने तत्काल इलाके की सफाई के निर्देश सफाई निरीक्षक को दिए। इसे लेकर ईओ लल्लनराम यादव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है। इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
हाथरस जनपद की सभी प्रमुख खबरें जानने के लिए हमारा हाथरस एंड्राइड प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से आज ही डाउनलोड करें –
https://play.google.com/store/apps/details?id=hamarahathras.com