
हाथरस 09 दिसम्बर । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव गोजिया निवासी बेवी देवी पुत्री राजवीर सिंह ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शादी मई 2016 में चेतन सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी मोहल्ला वेस्ट खटीक किला कॉलोनी, टप्पल रोड, कस्बा जेवर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर के साथ हुई थी, जिसमें पीड़िता के पिता ने करीब दस लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये नकद और एक भैंस की मांग की जाने लगी और मांग पूरी न होने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया गया। पीड़िता ने बताया कि उसने तीन बच्चों को जन्म दिया, लेकिन इसके बावजूद उत्पीड़न नहीं रुका। आरोप है कि 13 अप्रैल 2025 की सुबह करीब 9 बजे पति, सास, ससुर और ननद ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज की, जान से मारने की धमकी दी और बिजली का करंट लगाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। घटना की शिकायत पुलिस को दी गई, सूचना मिलने पर मायके पक्ष भी मौके पर पहुंचा। आरोप है कि इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग मारपीट करते हुए उसे कार से मायके छोड़ गए। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुट गई है।












