
हाथरस 09 दिसम्बर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला तंदुला निवासी 21 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र निरंजन सिंह की गुजरात के जामनगर में कार्य के दौरान दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। संदीप वहां एक टावर पर काम कर रहा था, तभी अचानक ऊंचाई से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को गुजरात पुलिस ने शव हाथरस भेजा। परिजनों के अनुसार, एक ठेकेदार उसे और गांव के तीन अन्य युवकों को काम कराने के लिए जामनगर ले गया था, जहां संदीप पिछले डेढ़ साल से कार्यरत था और कुछ समय पहले गांव आकर वापस लौटा था। शव गांव पहुंचने पर जब अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हुई तो ठेकेदार या उसका कोई भी प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने अंतिम संस्कार से इनकार करते हुए ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की। सूचना मिलने पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंची और बसपा जिलाध्यक्ष राज कपूर भी परिजनों से मिलने पहुंचे। काफी देर तक चले समझाने-बुझाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। अविवाहित संदीप अपने पिता का इकलौता बेटा था और फरवरी में उसकी बहन की शादी होनी है। युवक की असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।












