
हाथरस 09 दिसम्बर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला रमनपुर निवासी 86 वर्षीय थान सिंह चौहान की देर रात दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि थान सिंह रोजाना शहर के प्रसिद्ध गोपेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने जाया करते थे और वह बिजली कॉटन मिल से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे। रोज की तरह दर्शन कर घर लौटते समय वह बागला कॉलेज रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कुछ देर बाद शव की शिनाख्त होने पर परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। बुजुर्ग की असामयिक मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई और घर में मातम छा गया।












