
हाथरस 09 दिसम्बर । शहर में बिना नंबर प्लेट के सैकड़ों ई-रिक्शा बेधड़क सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिनकी वजह से लगातार दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड स्थित नवीपुर तिराहे के पास सामने आया, जहां ओवरलोड ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में बुजुर्ग चालक ई-रिक्शा के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर घायल के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए, लेकिन उन्होंने मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बिना नंबर और ओवरलोड ई-रिक्शा के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।












