
हाथरस 09 दिसम्बर । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न इलाकों में पैदल गश्त की गई। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, मुख्य बाजारों, तिराहों-चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की गई। पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और बाजारों में व्यापारियों व आम नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा सुरक्षा को लेकर भरोसा दिलाया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी नगर योगेंद्र कृष्ण नारायण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर मय पुलिस बल मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को सतर्क रहकर गश्त बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने तथा पुलिस-जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए ताकि आमजन में सुरक्षा का भाव और अधिक मजबूत हो सके।











