सादाबाद 09 दिसम्बर ।क्षेत्र के गांव नगला शेखा में सुबह हड़कंप मच गया। किसान जब अपने खेतों में पानी लगाने पहुंचे, तो उन्हें खेत के किनारे झाड़ियों के पास एक विशाल अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखकर किसान पीछे हट गए और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
ग्रामीणों के मुताबिक, अजगर की लंबाई करीब दस फीट थी। यह अजगर खेत की मेड़ के पास कुछ देर तक कुंडली मारकर बैठा रहा। ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने पर वह धीरे-धीरे पास बह रही नहर की ओर सरक गया। देखते ही देखते अजगर पानी में उतर गया और तैरते हुए नहर के अंदर चला गया। किसानों ने बताया कि क्षेत्र में पहले भी छोटे सांप देखे गए हैं, लेकिन इतना बड़ा अजगर पहली बार दिखाई दिया है। इस विशालकाय सांप के अचानक दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को घटना की सूचना दी गई।












