सादाबाद 09 दिसम्बर । क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन की शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह खनन निरीक्षक को जांच के लिए मौके पर भेजा। प्रारंभिक जांच में लाखों रुपए के राजस्व नुकसान का खुलासा हुआ है।
खनन निरीक्षक ने गांव उघई और परसोरा के बीच कई स्थानों पर चल रहे मिट्टी खनन की पड़ताल की। उन्होंने खनन परमिशन और उसके अनुसार हो रही मिट्टी कटान की गहन जांच की। इस दौरान मिट्टी से भरी कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोककर उनके खनन संबंधी दस्तावेज भी देखे गए। जांच शुरू होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि खनन माफिया परमिशन तो ले रहे हैं, लेकिन अनुमति से अधिक मात्रा में मिट्टी का खनन कर रहे हैं। जानकारी मिलने पर तहसीलदार हेमंत चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। क्षेत्र में अवैध खनन की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसके मद्देनजर प्रशासन अब इस पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। खनन अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि लेखपाल के माध्यम से खनन की नापतोल कराई जा रही है।












