सिकंदराराऊ (हसायन) 09 दिसम्बर । कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत गांव नगला रति के पूर्वोत्तर रेलखंड मथुरा कासगंज (लोहपथ गामिनी )रेल पथमार्ग पर युवती खेत खलिहान के लिए जाते समय पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गई।घायल युवती को प्रधानपति ने उपचार के लिए अलीगढ मेडीकल कालेज में भर्ती कराया है।पूर्वोत्तर रेलखंड मथुरा कासगंज मार्ग पर स्थापित नगला रति रेलवे स्टेशन के खंभा संख्या 289/14-15 के निकट मथुरा जंक्शन की ओर से आ रही मथुरा कासगंज यात्री पैसेंजर ट्रेन (रेलगाड़ी)संख्या 55332 के इंजन के सामने गांव नगला कांच के निकट से बीस वर्षीय खुशी पुत्री योगेश निवासी प्रेमनगर नगला बंजारा अपने खेत पर जा रही थी।तभी अचानक रेलखंड पथमार्ग पर आ रही ट्रेन को देखे बगैर निकल रही थी।ट्रेन का संचालन कर ट्रेन ड्राइवर के द्वारा आपातकालीन इमरजेंसी ब्रेक लगाए।तब तक खुशी इंजन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गई।पैसेंजर ट्रेन के सुरक्षा कर्मी गार्ड डी.एस.राजपूत ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल युवती खुशी को रेलखंड पथमार्ग से उपचार हेतु रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के सुपर्द कर दिया।पूर्वोत्तर रेलखंड पथमार्ग पर स्थापित नगला रति रेलवे स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर (एस.एम.) जयप्रकाश ने तत्काल ग्राम पंचायत कलूपुरा नगला रति की ग्राम प्रधान मिथलेश बघेल की प्रतिनिधि पति देवेंद्र कुमार बघेल पूर्व प्रधान को मोबाइल फोन दूरभाष के माध्यम से घटना के संबंध में अवगत कराते हुए घायल युवती को उपचार के लिए सुपुर्द कर भिजवाया गया।पूर्व प्रधान देवेंद्र कुमार बघेल प्रधान प्रतिनिधि पति ने तत्काल घायल युवती खुशी को उपचार के लिए अलीगढ के मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया है।ट्रेन के इंजन के सामने आई घायल युवती जिन्दगी मौत से जूझ रही है।