
हाथरस 09 दिसम्बर । गाजियाबाद स्थित वेदांत फार्महाउस में आज राजनीति और अध्यात्म का अनूठा संगम देखने को मिला। आज विख्यात युवा कथावाचक निधि सारस्वत और पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के पुत्र चिराग उपाध्याय का विवाह रीति-रिवाज से सम्पन्न होगा । इस भव्य समारोह में राजनीति और अध्यात्म के कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी । निधि सारस्वत, अलीगढ़ के सासनी गेट की रहने वाली, अपनी मधुर वाणी और राधा-कृष्ण भक्ति के लिए प्रसिद्ध हैं और उनके भजन करोड़ों लोगों द्वारा सुने जा चुके हैं। उन्हें यूके की संसद ने अंतरराष्ट्रीय भगवद्गीता विदुषी सम्मान से नवाजा है, वहीं लंदन के मेयर और भारत सरकार ने भी उन्हें कई पुरस्कार दिए हैं। दूसरी ओर चिराग उपाध्याय को राजनीतिक विरासत मिली है। उनके पिता रामवीर उपाध्याय बसपा सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे और मां सीमा उपाध्याय फतेहपुर सीकरी से सांसद रह चुकी हैं तथा वर्तमान में हाथरस की जिलापंचायत अध्यक्ष हैं। चिराग अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इस शादी को राजनीतिक गलियारों में “दो शक्तिशाली धाराओं का संगम” बताया जा रहा है, जिसमें आध्यात्मिक प्रभाव और राजनीतिक पकड़ का मेल वेस्ट यूपी की सियासत में नए समीकरण की संभावना जताता है। शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, 11 दिसंबर को निधि पहली बार अपने सास-ससुर के साथ पैतृक गांव बामौली में गृह-प्रवेश करेंगी और इसके बाद जल्द ही रिसेप्शन का आयोजन भी किया जाएगा।













