
हाथरस 09 दिसम्बर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पुलिस लाइन स्थित माधव प्रेक्षा गृह से गूगल मीट के माध्यम से जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और जनजागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान की समीक्षा करते हुए लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, थानास्तर पर साप्ताहिक साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, 1930 हेल्पलाइन और राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर तत्काल शिकायत दर्ज कराने के लिए आमजन को प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि फिशिंग, फर्जी कॉल, सोशल मीडिया हैकिंग, केवाईसी स्कैम, इनाम योजना, बैंकिंग फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिनसे निपटने के लिए पुलिस को तकनीकी रूप से मजबूत और जनता को सजग होना आवश्यक है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा, सीओ लाइन हिमांशु माथुर, सीओ कार्यालय श्यामवीर सिंह सहित समस्त थाना अधिकारी और साइबर सेल कर्मी वर्चुअली जुड़े रहे और अंत में साइबर हेल्प डेस्क कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया।













