
हाथरस 09 दिसम्बर। आगरा रोड स्थित डीआरबी खेल मैदान पर चल रहे स्वर्गीय आर.के. अग्रवाल जैन मेमोरियल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। यह लीग मैच हाथरस हीरोज और आरबीएस इलेवन आगरा के बीच खेला गया, जिसमें हाथरस हीरोज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरबीएस इलेवन आगरा को एक विकेट से हराकर थ्रिलिंग जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरबीएस 11 आगरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। टीम की ओर से मयंक और सत्तू ने पहले विकेट के लिए 102 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। मयंक ने शानदार 69 रन और सत्तू ने 34 रन की पारी खेली। हाथरस हीरोज की ओर से सौरव शर्मा ने 3 विकेट तथा अभिषेक कुमार ने 2 विकेट हासिल किए। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हाथरस हीरोज को यह मैच 18 ओवर में जीतना जरूरी था, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में एक विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। शुरुआत रंजीत ने धमाकेदार अंदाज में की और मात्र 10 गेंदों में 34 रन जड़ दिए। इसके बाद राहुल ठाकुर ने 18 गेंदों में 27 रन बनाकर पारी को संभाला। अंत में अभिषेक ने 17 रन और अर्चित पाठक ने 18 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
हालांकि रोमांचक जीत के बावजूद हाथरस हीरोज की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी, जिससे खिलाड़ियों और समर्थकों में निराशा देखने को मिली। आरबीएस 11 आगरा की ओर से गोविंद दिवाकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।
मैच का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार सौरव चंद्र की ओर से अभिषेक कुमार को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया। मुकाबले की अंपायरिंग हरीश उपाध्याय और मोहित चौधरी ने की। मैच के दौरान सुधाकर शर्मा, दिनेश गुप्ता, पदम लाल शर्मा, कमलकांत वार्ष्णेय, मनोज शर्मा, विजय भाटिया, प्रभु दयाल दीक्षित, राकेश सिंह, अजय उपाध्याय, आयोग दीपक, सौरव अग्रवाल जैन, वैभव जैन, लाल पंडित, राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।













