
हाथरस 07 नवंबर | कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव गंभीर पट्टी बिसाना निवासी सुधा पत्नी रवी कुमार ने घर में घुसकर मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार सुबह करीब आठ बजे उसका पुत्र पीयूष घर के पास ही गांव निवासी दिगम्बर पुत्र यादराम की दुकान पर खेल रहा था, तभी दिगम्बर की पुत्री तान्या ने पीयूष को धक्का दे दिया, जिससे उसके पैर में खरोंच आ गई और वह रोने लगा। रोने की आवाज सुनकर सुधा मौके पर पहुंची और दिगम्बर से शिकायत की, जिस पर आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर दिगम्बर पुत्र यादराम, उसकी पुत्रियां तान्या व उन्नति तथा पत्नी पूनम गाली-गलौज करने लगे और मारपीट पर आमादा हो गए। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से चाकू निकाल लिया गया और चाकू लेकर मारने के लिए दौड़ा गया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी घर के भीतर घुस आए और उसके साथ लात-घूंसों व डंडों से मारपीट की। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।








