
हाथरस 07 नवंबर | कोतवाली सासनी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव के सात पुरुषों और एक महिला के खिलाफ मारपीट, फायरिंग व छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि वह सुबह करीब नौ बजे अपने घर के अंदर साफ-सफाई और झाड़ू-पोंछा कर रही थी, तभी गांव के सात लोग और एक महिला सरिया, डंडा और तमंचा लेकर उसके घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे घर के भीतर पकड़ लिया और लात-घूसों के साथ सरिया, डंडों व तमंचे की बट से बेरहमी से पीटा तथा घर में रखा सामान भी तोड़फोड़ दिया। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर भी किया गया, हालांकि महिला बाल-बाल बच गई। महिला ने आरोपियों पर उसके साथ अश्लील हरकतें करने, छेड़छाड़ करने और कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।








