
हाथरस 07 नवंबर | कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मोहल्ला ओढ़पुरा निवासी 50 वर्षीय प्रकाश पुत्र सुनहरी लाल, जो बिजली विभाग में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत है, नगला कुंवरजी झोपड़ी पर बिजली के पोल पर चढ़कर हाई टेंशन लाइन पर काम कर रहा था। काम शुरू करने से पहले प्रकाश ने विधिवत रूप से शटडाउन लिया था, लेकिन कार्य पूरा होने से पहले ही विद्युत स्टेशन से अचानक बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया। तेज करंट लगने के कारण प्रकाश संतुलन खो बैठा और पोल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। गंभीर हालत में घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही अन्य विद्युत कर्मचारी और विभागीय अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए, वहीं घायल के परिजन भी सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुंच गए। मामले की जानकारी विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।








