हाथरस 07 दिसम्बर । अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2016 में शहीद हुए डॉ. रामाशीष सिंह की पुण्यतिथि भी श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक-कर्मचारियों ने डॉ. रामाशीष सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चंदेल ने कहा कि डॉ. रामाशीष सिंह की शहादत से हम सभी को प्रेरणा मिलती है और जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती, तब तक यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। अटेवा के जिला महामंत्री रवि कान्त वर्मा ने बताया कि 7 दिसंबर 2016 को लखनऊ में हुए धरना-प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में डॉ. रामाशीष सिंह शहीद हुए थे। तभी से प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को “पुरानी पेंशन संकल्प दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला संरक्षक रौदास कुमार, जिला महिला संयोजिका अनीता भारती, विमलेश कुमारी, संध्या शर्मा, रामनाथ, राजेश, रूपेंद्र कुमार शर्मा, वाचा राम त्यागी, योगेश बागड़ी, पूरन सिंह, श्याम हरी कौशिक, प्रशांत राघव, नरेश बाबू, विकास नेगी, त्रिभुवन राजपूत, कपिल कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित रहे।








