हाथरस 07 दिसम्बर । मानवता की सच्ची मिसाल कायम करते हुए निःस्वार्थ सेवा संस्थान ने एक गरीब और ज़रूरतमंद व्यक्ति का उपचार कराकर एक बार फिर साबित किया है कि समाज में सेवा-भावना ही सबसे बड़ी शक्ति है। हाथरस के रहने वाले एक व्यक्ति की गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई थी, जिसमें उसका कोहनी की हड्डी भी टूट गई। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह उचित इलाज और महंगा ऑपरेशन कराने में पूरी तरह असमर्थ थे। बढ़ते दर्द और खराब होती हालत के बावजूद उनके पास कोई उपाय नहीं था। इसी दौरान किसी परिचित से संस्था के बारे में जानकारी मिलने के बाद उन्होंने निःस्वार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल से सहायता की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही संस्था सक्रिय हो गई और एक टीम को उनके घर भेजा गया। जाँच में स्पष्ट हुआ कि मरीज की स्थिति अत्यंत गंभीर है और तत्काल इलाज की आवश्यकता है।
संस्था ने तुरंत उनके ऑपरेशन और उपचार की पूरी व्यवस्था कराने का निर्णय लिया। संस्था ने शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. सौरभ महेश गुप्ता से संपर्क किया और उनका सारी स्थिति के बारे में बताया तो उन्होंने संस्था के इस कार्य में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया |उनके द्वारा पूर्व में भी गरीब और असहाय लोगों का इलाज में हमेशा सहयोग रहा है। उनकी विशेषज्ञता और निगरानी में ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आज जब संस्था की टीम मरीज से मिलने पहुँची तो उन्हें स्वस्थ होते और मुस्कुराते हुए देखकर सभी के चेहरे खिल उठे। संस्था द्वारा डॉक्टर सौरव महेश गुप्ता जी का पटका पहना कर सम्मान और प्रतीक चिन्ह भी दिया गया | इस कार्यक्रम में संस्था की तरफ से अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर चंद्र प्रकाश अग्रवाल, सह सचिव निष्कर्ष गर्ग, आशीष अग्रवाल, विशाल सोनी,सौरभ शर्मा,सुनील कुमार और आलोक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे








