हाथरस 07 दिसम्बर । सावन कृपाल रूहानी मिशन की शाखा कृपाल आश्रम गौशाला मार्ग में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग के दौरान मिशन के प्रमुख एवं विश्व विख्यात आध्यात्मिक सतगुरु संत राजिंदर सिंह जी महाराज ने ऑडियो-वीडियो माध्यम से “मुस्कराहट — ही तकलीफों का हल” विषय पर प्रवचन प्रस्तुत किए। महाराज जी ने समझाया कि जीवन में आने वाले दुख और कठिनाइयाँ हमारे प्रारब्ध कर्मों का परिणाम होती हैं। कई बार इंसान दुखों से परेशान होकर परमात्मा को दोष देने लगता है, जबकि वास्तव में ये परिस्थितियाँ आत्मिक विकास का माध्यम होती हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य को हर परिस्थिति में प्रसन्न रहना सीखना चाहिए, क्योंकि दुख स्थायी नहीं होते। जीवन के हर पल को प्रभु की इच्छा में स्वीकार करते हुए खुशी और धैर्य के साथ जीना चाहिए।
महाराज जी ने यह भी बताया कि जब प्रभु की कृपा होती है, तो जीव को पूर्ण गुरु की शरण प्राप्त होती है। पूर्ण गुरु की कृपा से नामदान प्राप्त कर व्यक्ति प्रभु प्राप्ति के मार्ग पर अग्रसर होता है और जीवन को प्रेम तथा मुस्कराहट के साथ जीने की कला सीखता है। सत्संग के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को कुछ समय के लिए भजन-अभ्यास (ध्यान साधना) भी कराया गया। आज आश्रम परिसर में बाल सत्संग का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को सच्चाई, नेकी, प्रेम, पवित्रता और अहिंसा से परिपूर्ण जीवन जीने की शिक्षा दी गई। इसके साथ ही आश्रम में निःशुल्क एलोपैथिक एवं होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जहां जरूरतमंदों की मधुमेह (शुगर) व रक्तचाप (बीपी) की निःशुल्क जांच की गई तथा आवश्यकतानुसार मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं। कार्यक्रम के समापन पर समस्त संगत के लिए अटूट लंगर प्रसादी का वितरण किया गया।








