
हाथरस 07 दिसम्बर । अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन राइट्स महिला प्रकोष्ठ की जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था की सभी सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में आगामी 10 दिसंबर को मनाए जाने वाले “मानव अधिकार दिवस” को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्षा सोनल अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव अधिकार दिवस को प्रेम रघु हॉस्पिटल, आगरा रोड पर भव्य रूप से मनाया जाएगा। साथ ही संस्था के आने वाले सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार की गई। सोनल अग्रवाल ने कहा कि संस्था समय-समय पर सामाजिक कार्य करती रही है और भविष्य में भी ऐसे कार्य निरंतर जारी रखे जाएंगे। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने पॉलिथीन का प्रयोग न करने का संकल्प लिया और यह भी कहा कि वे न सिर्फ स्वयं पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे बल्कि दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे। इस अवसर पर सभी को कपड़े के थैले भी वितरित किए गए। सदस्यों ने समाज सेवा से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव भी बैठक में रखे। बैठक के अंत में सोनल अग्रवाल ने सभी सक्रिय सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस बैठक में प्रमुख रूप से सचिव पूजा वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष शालिनी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष कविता गोयल, चित्रा वार्ष्णेय, सीमा गर्ग, नेहा अग्रवाल, ईशा वार्ष्णेय, गीता गुप्ता, मधुलिका शर्मा, समता वार्ष्णेय सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं।








