
हाथरस 02 दिसंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी युवती अपनी मां के साथ लहरा रोड स्थित कॉलोनी में शादी में शामिल होने के लिए गई थी। आरोप है कि वहां से वापस आते समय पास की एक कॉलोनी का एक लडका पीछे-पीछे आया और छेड़छाड़ करने लगा। इस बात का मां-बेटी ने विरोध किया तो आरोपी ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। इस बात से परेशान युवती अपनी मां के साथ पुलिस के पास पहुंची। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














