
हाथरस 02 दिसंबर । कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के गांव धनौली निवासी जगदीश प्रसाद, शेरपुर निवासी सुरेश प्रधान और सादाबाद निवासी मुशीरे आलम का बिसाना में एक 190 वर्गगज का प्लाट है। उस प्लॉट को उन्होंने बैचा है। उसी की रजिस्ट्री कराने के लिए तहसील सदर में आए थे। पुलिस कर्मी के पिता जगदीश प्रसाद ने अपनी बलेनो कार एसडीएम ऑफिस के सामने खड़ी की थी। उसमें 3.16 लाख रुपए रखे हुए थे। चोर ने कार का शीशा तोड़ा और उसमें रखे रुपए पार कर ले गया। इस बात की जानकारी होने पर जगदीश प्रसाद के होश उड़ गए, क्योंकि कार में रखे रुपए उनके व उसके दोनों साथियों के थे। कार से रुपए चोरी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।














