
हाथरस 02 दिसंबर । पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल एवं अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण सफलता मिली है। थाना हाथरस गेट पर वर्ष 2012 में पंजीकृत मु.अ.सं. 68/2012 धारा 304, 34 भादवि में आरोपी दिगम्बर पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम छैंछऊ, थाना इगलास, जनपद अलीगढ़ के विरुद्ध दर्ज गैर इरादतन हत्या के मामले में गुणवत्तापूर्ण विवेचना कर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में विचारण के दौरान मॉनिटरिंग सेल द्वारा सतत निगरानी और अभियोजन द्वारा प्रभावी पैरवी के चलते आज 02 दिसंबर 2025 को माननीय न्यायालय हाथरस ने अभियुक्त दिगम्बर को 10 वर्ष सश्रम कारावास तथा 50,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है, जो ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत जनपद हाथरस की एक और बड़ी उपलब्धि है।













