
हाथरस 02 दिसंबर । दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस में अध्ययनरत व गोल्डन ईगल्स हैंडबॉल अकादमी की छात्राऐं जिन्होंने 17 से 28 नवम्बर तक आयोजित हुये इंटरनेशनल हैंडबाॅल फेडरेशन बालिका कांटिनेंटल फेज टूर्नामेंट के लिये पट्टाया (थाईलैंड) खेलों में भाग लेने के बाद पी. अक्षरा, मिगरा कृष्णा ने भारतीय महिला युवा व कशिश सैनी ने जूनियर टीम में दूसरा स्थान हाॅसिल किया। यह उपलब्धि डी.पी.एस. हाथरस और गोल्डन ईगल्स हैंडबाॅल अकादमी के लिये गर्व का विषय है। प्रधानाचार्या नीना चक्कु ने भी पी. अक्षरा, मिगरा कृष्णा व कशिश सैनी को इस अद्वितीय उपलब्धि के लिये बधाई दी और कहा कि इन दोनो ने डी.पी.एस. हाथरस और भारत का नाम रोशन किया है। उन्होने कहा कि यह विद्यालय की गौरवशाली उपलब्धियों की यात्रा में एक नया मील का पत्थर स्थापित करने जैसा है। विद्यालय के सभी शिक्षकगण और छात्रगण पी. अक्षरा, मिगरा कृष्णा व कशिश सैनी की इस ऐतिहासिक सफलता पर गर्व से अभिभूत हैं।














