
हाथरस 02 दिसम्बर । जिले की तहसील सिकंद्राराऊ के ब्राह्मणपुरी मोहल्ले में आज सुबह एक बड़ी घटनाक्रम सामने आया, जहां बीएलओ कमलकांत शर्मा (40) की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह जीने से नीचे उतरते समय उन्हें अचानक चक्कर आया और वे गिर पड़े। परिजन उन्हें तत्काल पास के अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक कमलकांत शर्मा पुत्र देवेंद्र कुमार शर्मा गांव नावली लालपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे और वर्तमान में बीएलओ की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। बीएलओ की पत्नी नीलम शर्मा ने बताया कि उनके पति पर काम का अत्यधिक दबाव था। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के लगातार फोन आ रहे थे। नीलम शर्मा के अनुसार मैंने कई बार समझाया कि काम का इतना प्रेशर मत लो, लेकिन वे मानते नहीं थे। सुबह अचानक चक्कर आकर गिर पड़े और फिर वापस नहीं लौटे। बीएलओ की मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। सिकंद्राराऊ के एसडीएम और सीओ तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद डीएम अतुल वत्स और एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा भी मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना की विस्तृत जानकारी लेने के साथ परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों की आधिकारिक पुष्टि होगी।












