बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि श्रीमती रजनी वार्ष्णेय जी पत्नी श्री लव कुमार जी वार्ष्णेय पूर्व प्रशासनिक अधिकारी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी का आकस्मिक निधन आज दिनांक 2/12/2025 दिन मंगलवार को हो गया है, उनकी अंतिम यात्रा/शव यात्रा आज शाम 4 बजे निज निवास विवेकानन्द नगर अलीगढ़ रोड से इगलास अड्डा स्थित पत्थरवाली को प्रस्थान करेगी । हमारा हाथरस श्रीमती रजनी वार्ष्णेय जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता है व ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
शोकाकुल : (पति) श्री लव कुमार वार्ष्णेय पूर्व प्रशासनिक अधिकारी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, (पुत्र) पीयूष वार्ष्णेय
संपर्क सूत्र : 9412277438












