
हाथरस 14 नवम्बर । हाथरस डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वर्ष 2025-2026 के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 650 मतदाताओं में से 620 ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर दिनेश बंसल एडवोकेट 253 मतों के साथ निर्वाचित हुए, जबकि पवन कुमार शर्मा और अजय कुमार भारद्वाज को क्रमशः 195 और 171 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर विनोद कुमार शर्मा ‘बन्टी’ 343 मतों के साथ विजयी हुए और ललित कुमार ‘उपमन्यु’ को 267 मत मिले। सह-सचिव प्रथम पद पर प्रियंका पुण्ढीर 397 मतों के साथ निर्वाचित हुईं और संजय वार्ष्णेय को 220 मत प्राप्त हुए। सह-सचिव द्वितीय पद पर भूपेन्द्र प्रताप सिंह 413 मतों के साथ चुने गए, जबकि सुरेन्द्र सिंह को 198 मत मिले और 2 मत निरस्त हुए, 7 मतों का प्रयोग नहीं हुआ। कोषाध्यक्ष पद पर अखिलेश कुमार ‘प्रेमी’ 337 मतों के साथ निर्वाचित हुए और गोविन्द शरण गोस्वामी को 282 मत प्राप्त हुए। अंकेक्षक पद हेतु प्रवीन कुमार ‘पिंटू’ चौधरी को कमेटी द्वारा मनोनीत किया गया। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम भगवती प्रसाद बघेल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय ममता कौशिक और सह-सचिव तृतीय दीपक कुमार लवानियाँ निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी अजय किशोर अरोड़ा और अन्य चुनाव अधिकारी उपस्थित रहे। इस तरह हाथरस डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने शांतिपूर्ण और व्यापक मतदान के साथ अपने नए पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न कराया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।














