
हाथरस 14 नवम्बर । आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लेबर कॉलोनी में बाल दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके बाल प्रेम और आदर्शों को याद किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नृत्य, गीत, भाषण और कविताएँ शामिल थीं। बच्चों की प्रतिभा और उत्साह ने समारोह में चार चाँद लगा दिए। विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य महोदय के प्रेरणादायक उद्बोधन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और सदाचार के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।














