
हाथरस 14 नवम्बर । हाथरस में सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 15, 16 और 17 नवंबर 2025 को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर शहर के मथुरा रोड स्थित सरस्वती वीणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होगा। स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में शहर के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस शिविर में डॉ. रजत महेश गुप्ता (ICU एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ) गंभीर और दीर्घकालिक बीमारियों का उपचार करेंगे। वे बुखार, वायरल संक्रमण, टाइफाइड, डेंगू, मलेरिया, कोविड-19, न्यूमोनिया, सीओपीडी, अस्थमा, डायबिटीज, थायरॉयड, ब्लड प्रेशर, हृदय, किडनी और लीवर रोगों के साथ-साथ आईसीयू से संबंधित आधुनिक सुविधाओं जैसे वेंटिलेटर, मॉनिटरिंग, इमरजेंसी केयर और ECG जांच उपलब्ध कराएंगे। दूसरी ओर, डॉ. रूपल सिहाग गुप्ता (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) महिलाओं के संपूर्ण स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं देंगी। इनमें गर्भावस्था की देखभाल, अल्ट्रासाउंड, आवश्यक रक्त जांच, नॉर्मल व सिजेरियन डिलीवरी, हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी का उपचार, फाइब्रॉइड, सिस्ट, मासिक धर्म संबंधी समस्याओं का समाधान और परिवार नियोजन सेवाएं शामिल हैं। आयोजकों ने शिविर में भाग लेने वालों से अनुरोध किया है कि वे अपने स्वास्थ्य से संबंधित पुराने सभी दस्तावेज साथ लेकर आएं, ताकि डॉक्टरों द्वारा बेहतर परामर्श दिया जा सके। आयोजनकर्ता डॉ. एम.सी. गुप्ता ने बताया कि निःशुल्क शिविर के बाद भी नियमित सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। शिविर में सभी जांचों पर आकर्षक छूट मिलेगी। बतादें नगर के प्रमुख चिकित्सक डा एमसी गुप्ता के होनहार सुपुत्र डा रजत महेश गुप्ता व पुत्र वधु डा रूपल सिहाग गुप्ता ने सरस्वती वीणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रोजाना ओपीडी शुरू कर दी है।














