Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 14 नवम्बर । दून पब्लिक स्कूल में आज प्रधानाचार्य जे. के. अग्रवाल के प्रेरणादायी नेतृत्व में “बाल दिवस” बड़े ही उल्लास, उमंग और सौहार्द के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय परिसर में सुबह से ही उत्सव का वातावरण था,जहाँ एक ओर नन्हे-मुन्नों की खिलखिलाहट थी, वहीं बड़े विद्यार्थियों का उत्साह और अनुशासन भी देखने योग्य था। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो सभी कक्षाएँ मिलकर एक सुंदर संगम का रूप ले आई हों। फाउंडेशन कोऑर्डिनेटर नम्रता अग्रवाल के नेतृत्व में नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के सबसे नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को इस अवसर पर मंगलायतन जैन मंदिर परिसर की पिकनिक पर ले जाया गया। शांत, पवित्र और सौम्य वातावरण ने बच्चों के मन को आनंद से भर दिया। यहाँ बच्चों ने भगवान महावीर जी की भव्य मूर्तियाँ, सुंदर धार्मिक संरचनाएँ,हरे-भरे उद्यान, रहस्यमयी गुफाएँ उत्सुकता और उमंग के साथ देखीं व घूमीं वहां बच्चों को मिठाई और चॉकलेट बाँटी गईं, जिसने उनके आनंद को दोगुना कर दिया। वहीं दूसरी ओर विद्यालय में कक्षा तीसरी से आठवीं तक विद्यार्थियों के लिए मनोरंजक प्रस्तुतियों से सजी विशेष प्रातः कालीन सभा आयोजित की गई।
जिसमें-सीनियर कोऑर्डिनेटर रीटा शर्मा, शिक्षक नैतिक राठौर, हर्षवर्धन सिंह, कपिल चंदेल, मयंक अग्रे, शिक्षिका भावना शर्मा, भावना नरूला, शिवानी पाराशर, मोनिका, मेदिनी कौशिक, रूबी गौतम आदि शिक्षकों द्वारा स्वयं मधुर गीत, सुंदर नृत्य,मनमोहक कविता
प्रस्तुत कर बच्चों को रोमांच से भर दिया।

शिक्षकों के मंचन ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और उनके दिलों में उत्साह भर दिया। कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवीं तक के बच्चों ने विभिन्न रोचक इंडोर गेम्स खेले तथा विद्यालय सभागार में एक प्रेरणादायक मूवी का भी आनंद उठाया। सीख और मनोरंजन का यह समन्वय बच्चों के लिए यादगार रहा कक्षा छठवीं से आठवीं तक विद्यार्थियों के लिए विद्यालय के विशाल मैदान में एक जोशीला तथा रोमांचक क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। खिलाड़ियों के बीच खेल-भावना, टीमवर्क और उत्साह का रंग पूरे मैदान में बिखरा हुआ था।
जहाँ छोटे बच्चे उत्सव का आनंद ले रहे थे,वहीं कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने पढ़ाई के प्रति समर्पण की भावना को दिखाते हुए कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिचय दिया औरअपनी कक्षाएँ नियमित सुचारू रूप से ग्रहण कर,बचपन और युवावस्था के बीच संतुलन बनाए रखा और पढ़ाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।एकता, उत्सव और उल्लास का अनोखा अनुभवपूरे दिन का समग्र दृश्य मानो सभी आयु वर्ग के विद्यार्थियों को एक सूत्र में बाँध रहा था। विद्यालय में ऐसा माहौल बन गया था जैसे-उत्सव, शिक्षा, अनुशासन, मनोरंजन और संस्कार सब एक साथ संगम बनकर बह रहे हों। बच्चों की मुस्कान, शिक्षकों का समर्पण और प्रधानाचार्य का दूरदर्शी नेतृत्व मिलकर इस वर्ष का *बाल दिवस* दून पब्लिक स्कूल, हाथरस के इतिहास में एक अविस्मरणीय उत्सव के रूप में दर्ज हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page