
हाथरस 14 नवम्बर । इनरव्हील क्लब ऑफ़ हाथरस जागृति द्वारा आज नाऊ का नगला स्थित संवलियन प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (चाचा नेहरू) के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। बच्चों ने विभिन्न वेशभूषाओं में आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसमें झांसी की रानी, चाचा नेहरू और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के रूप में सजे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए, साथ ही अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए गए। सभी बच्चों को लंच बॉक्स, कॉपी, बिस्कुट और चिप्स भी बांटे गए। बच्चों ने चाचा नेहरू पर कविताएं सुनाकर कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष मंजू लता वार्ष्णेय, सचिव मधुराज शर्मा, प्रभा खेमका और सीजीआर गुंजन दीक्षित ने सक्रिय सहभागिता निभाई।














