
सासनी 14 नवम्बर । मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने आज सासनी विकास खंड के समामई रूहल स्थित गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरभ गुप्ता और ग्राम पंचायत सचिव अमित कुमार भी मौजूद रहे। निरीक्षण में गौ-आश्रय स्थल पर कुल 136 गौवंश मिले, जिनमें 13 नर और 123 मादा शामिल थीं। आज 5 मादा गौवंश को अतिरिक्त रूप से संरक्षित किया गया। आश्रय स्थल में बने 4 शेड और 4 चरहियों में से एक चरही टूटी पाई गई, जिसकी मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। पानी की हौदी के आसपास का खड़ंजा धंसा हुआ मिला, जिसे ठीक कराए जाने के भी निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए गए। स्थल पर बिजली कनेक्शन और पानी के लिए समरसेबल पंप की सुविधा मौजूद है। तिरपाल केवल आधे लगे होने पर सीडीओ ने तुरंत सभी शेड पर पूरे तिरपाल लगवाने और ठंड से बचाव के लिए गौवंश पर झूल डलवाने के निर्देश दिए। अवगत कराया गया कि दिन में 3 केयर टेकर—विशाल, ललित और कौशल—तैनात रहते हैं, जबकि रात्रि में सोनू और कान्हा देखरेख करते हैं। सूखा चारा (भूसा) 16 क्विंटल स्टॉक में उपलब्ध पाया गया, जबकि प्रतिदिन लगभग 16 क्विंटल चारे की आवश्यकता होती है। हरा चारा उपलब्ध नहीं होने पर सीडीओ ने सचिव और खंड विकास अधिकारी को प्रतिदिन हरा चारा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गौ-आश्रय स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों का डिस्प्ले खराब मिला, जिसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही सीसीटीवी एक्सेस खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव के मोबाइल नंबरों तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में केंद्रीकृत रूप से उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए गए। जेसीबी मालिक और चालक के नाम व मोबाइल नंबर भी स्थल पर अंकित पाए गए।














