
हाथरस 14 नवम्बर । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (चाचा नेहरू) की जयंती पर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन संजय गांधी जूनियर हाईस्कूल, मथुरा रोड हाथरस में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के संस्थापक एवं वरिष्ठ एडवोकेट श्री राकेश बल्लभ वशिष्ठ ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष राजीव वार्ष्णेय तथा स्कूल फ़ॉर स्पोर्ट्स की जिला चयन समिति हाथरस के सदस्य श्री राजेन्द्र वार्ष्णेय द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न आकर्षक स्टॉल लगाए और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। बच्चों द्वारा प्रदर्शित विज्ञान मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जिन्हें देखकर मुख्य अतिथियों और उपस्थित लोगों ने बच्चों की खूब सराहना की। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को नकद राशि एवं अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक एडवोकेट राकेश बल्लभ वशिष्ठ ने सभी बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथियों ने भी बाल दिवस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय की एम.डी. स्नेहलता जी, प्राचार्या सरिका गुप्ता, शालिनी पाठक, स्वाति पाठक, सपना, अमीषा, ममता, मुस्कान, सिमरन, उमरा, कीर्ति, खुशबू, दुर्गेश सहित समस्त विद्यालय प्रबंधन एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा।














