
हाथरस 14 नवम्बर । रेवेन्यू बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कल गुरूवार को अधिवक्ता कक्ष में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर बार काउंसिल ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश बार काउंसिल द्वारा जारी चुनाव स्थगन संबंधी निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के पत्र (पत्रांक संख्या—7583, दिनांक 25.10.2025) के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिला एवं तहसील बार एसोसिएशनों में 15 नवंबर से 15 फरवरी 2026 के बीच चुनाव नहीं कराए जाएंगे। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने भी अपने पत्र (पत्रांक संख्या—4528, दिनांक 01.11.2025) द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। रेवेन्यू बार एसोसिएशन हाथरस के पदाधिकारियों ने बताया कि तहसील हाथरस में भी बार चुनाव अब 15 फरवरी 2026 के बाद ही कराए जाएंगे, इसलिए किसी भी सदस्य को किसी प्रकार के भ्रम में नहीं रहना चाहिए। पत्रकार वार्ता के दौरान अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी, सचिव जे.पी. शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राकेश चौधरी, कोषाध्यक्ष जोधपाल सिंह, अजय शर्मा तथा मीडिया प्रभारी शशांक पचौरी उपस्थित रहे।














