
हाथरस 14 नवम्बर । बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज होने पर आज बागला कॉलेज मार्ग स्थित पूर्व जिला मीडिया प्रभारी डा. राजीव सेंगर के प्रतिष्ठान पर मिठाई वितरण कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और स्थिरता को चुनकर एनडीए को भारी समर्थन दिया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता के विश्वास का प्रतीक है। जश्न के दौरान उपस्थित प्रमुख भाजपाइयों में बंशी पंडित, शिवशंकर गुलाठी, वीरेंद्र उपाध्याय, शिवकुमार गौतम, आशीष सिंह, प्रवीण शर्मा, मनोज कुमार, राहुल पंडित, अभिषेक शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर और बधाई देकर उत्साह व्यक्त किया।














