
हाथरस 12 नवम्बर । राजस्व विभाग से जुड़ी गलतफहमियों के चलते पिछले दो दिनों से चल रही रेवेन्यू बार एसोसिएशन हाथरस की हड़ताल आज समाप्त हो गई। आज उपजिलाधिकारी सदर से रेवेन्यू बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और हड़ताल से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा यह गलत जानकारी दी गई थी कि धारा 34 और 67 के मुकदमों में किसी प्रकार की आपत्ति या पुनर्स्थापन प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे, जिसके कारण बार और बेंच के बीच मतभेद उत्पन्न हो गए थे। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी महोदय ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के प्रावधानों के तहत ही सभी न्यायिक कार्य संपन्न किए जाएंगे। इस सौहार्दपूर्ण वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया कि हड़ताल समाप्त की जाए, और कल से न्यायिक कार्य पूर्व की भांति सुचारू रूप से संचालित होंगे। इस प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी, उपाध्यक्ष अवधेश शर्मा, सचिव जे.पी. शर्मा, मीडिया प्रभारी शशांक पचौरी एवं विवेक गुप्ता मौजूद रहे।











