
हाथरस (मुरसान) 12 नवंबर । हाल ही में नगर से सटे मुरसान कस्बे में कुछ दिनों पहले मशहूर बॉलीवुड फिल्म ‘दृश्यम’ जैसी सनसनीखेज घटना सामने आई थी, जिसमें 30 साल पहले गायब हुए व्यक्ति के शव की तलाश में पुलिस ने घर के आंगन में खुदाई करवाई और नरकंकाल बरामद किया है। गांव गिलोंदपुर में शिकायत के बाद खुदाई के दौरान मिले नर कंकाल की पहचान के लिए आज मृतक के तीन परिवारजनों के डीएनए मिलान के लिए नमूने लिए गये हैं। पंजाबी सिंह निवासी गिलोंदपुर मुरसान का कहना है कि उनकी शिकायत पर उनके घर के आंगन में करीब एक साल पहले प्रशासन के द्वारा खुदाई कराई गई थी। खुदाई के दौरान मिले एक नर कंकाल की पहचान के लिए आज उनके ताऊ मिहीलाल, भाई बस्तीराम और बहन रेखा के डीएनए सैंपल लिए गए हैं। जिन्हें कल यानि गुरुवार को प्रयोगशाला भेजा जाएगा। पंजाबी सिंह का कहना है कि इससे पहले कंकाल की पहचान के लिए मृतक के बेटे पंजाबी सिंह का डीएनए सैंपल लिया गया था, लेकिन वह मैच नहीं हुआ था। गिलोंदपुर निवासी पंजाबी सिंह का दावा है कि करीब 30 साल पहले उनके पिता बुद्ध सिंह की हत्या कर दी गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता के शव को उनके दो भाइयों ने एक ग्रामीण के साथ मिलकर जमीन में दफना दिया था। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। पिछले साल 26 सितंबर को पंजाबी सिंह की शिकायत पर उनके बताए स्थान पर घर में खुदाई की गई थी, जहां से नर कंकाल बरामद हुआ था।












