
हाथरस 12 नवंबर । जनपद बुलंदशहर के थाना रामघाट क्षेत्र के गांव फरियावली बैलोन निवासी 29 वर्षीय महेश पुत्र चंद्रपाल का शव बुधवार सुबह मुरसान क्षेत्र के गांव रामगढ़ में खेत के पास नीम के पेड़ से लटका मिला। बताया गया कि महेश पंजाब में मजदूरी करता था और करीब दस दिन पहले अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल आया हुआ था। पत्नी के अनुसार, महेश शराब पीने का आदी था और नशे में आए दिन घर में विवाद करता था। बुधवार सुबह वह खेत में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को रोते-बिलखते छोड़ गया है।











