
हाथरस 12 नवंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गाँव किंदौली निवासी गोलो पुत्री शहीद की शादी सारिक पुत्र अनीस निवासी सतरापुर, थाना छर्रा, जनपद अलीगढ़ के साथ 11 फरवरी 2022 को हुई थी। विवाहिता के पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार करीब 8 लाख रुपए खर्च कर शादी की थी। शिकायत के अनुसार, शादी के कुछ समय बाद से ही पति, ससुर, सास, ननद और चचिया ससुर अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए और कार की मांग को लेकर विवाहिता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। भाई ने दो लाख रुपए देकर मामला शांत कराया, लेकिन कुछ समय बाद पुनः उत्पीड़न शुरू हो गया। आरोप है कि 26 अगस्त 2025 की रात करीब 11 बजे, ससुराल पक्ष के लोगों ने झांसा दिया कि विवाहिता के भाई का एक्सीडेंट हो गया है और उसे देखने चलना है। जब विवाहिता उनके साथ निकली तो रास्ते में गाड़ी से खींचकर सिर पर ईंट से वार कर घायल कर दिया गया। सूचना पाकर विवाहिता के मायके वाले मौके पर पहुँचे और उसे अपने साथ ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।











