
हाथरस 12 नवंबर । आज रात से कल शाम तक जनपद में सात अलग-अलग सड़क हादसों में 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से चार की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। पहला हादसा जलेसर रोड गंगचौली के पास हुआ, जहाँ ट्रैक्टर की टक्कर से ऐंहन निवासी मोहन सिंह पुत्र कमल सिंह और दीपक पुत्र ओमप्रकाश घायल हो गए। बलना के निकट रिक्शा और मोपेड की भिड़ंत में संजय पुत्र चौबसिंह घायल हुआ। मुरसान पटाखास चौराहा पर दो बाइकों की टक्कर में बबलू पुत्र सुखवीर निवासी मुकंदगढ़ी (नौझील, मथुरा) घायल हो गया। दून स्कूल के पास हुए एक्सीडेंट में सरोज पुत्र समसुद्दीन निवासी पट्टीगढ़ी घायल हुए। सादाबाद गेट पर बाइक की टक्कर से पुष्पा पत्नी राजपाल निवासी नाई का नगला घायल हो गईं। इसके अलावा जयपुर-बरेली नेशनल हाइवे पर भोजपुर निवासी धर्मवीर पुत्र सुरेशचंद्र सड़क पार करते वक्त बाइक की टक्कर से घायल हुआ, जबकि बाइक सवार शेखर पुत्र पप्पू और महेश पुत्र आराम सिंह (निवासी गंगीरी, अलीगढ़) भी घायल हो गए। सातवां हादसा सासनी के अलीगढ़ रोड स्थित राधिका ढाबे के पास हुआ, जहाँ बाइकों की भिड़ंत में महोवा निवासी अशोक पुत्र स्वादीन, उनकी माँ जस्सी, तथा सासनी के बिलखोरा खुर्द निवासी संजय पुत्र गजेंद्र घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला बागला अस्पताल भेजा गया, जहाँ से चार घायलों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया।











