सिकंदराराऊ (हसायन) 12 नवंबर । कस्बा की कोतवाली के पीछे से निकल रहे इन्द्रनगर सिकतरा सलेमपुर महासिंहपुर के लिए जाने वाले मुख्य मार्ग पर जल भराव की समस्या को लेकर श्री राधा माधव सेवा समिति के पदाधिकारी के नेतृत्व निर्देशन में नगर के मोहल्ला अहीरान के साथ आसपास के विभिन्न ग्रामीण इलाको के वाशिन्दें धरना प्रदर्शन करने के लिए धरना पर बैठने के लिए मजबूर दिखाई दिए है।श्रीराधा माधव सेवा समिति के मुख्य पदाधिकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव नगर के स्थानीय वाशिंदों के साथ जलभराव की समस्या के समाधान नही हो पाने को लेकर धरना देने के लिए बैठे हुए दिखाई दिए।कस्बा की कोतवाली के पीछे से निकल रहे डामरीकरण मुख्य मार्ग पर पिछले कई सालों से कस्बा के घर गली मुहल्लों में नालियों का गन्दा पानी भरा हुआ है।मुख्य मार्ग ताल तलैया बना हुआ है।इन्द्रनगर सिकतरा महासिंहपुर सलेमपुर के लिए निकलने वाले मार्ग पर कई इत्र कारखाने फैक्ट्री के कारखाने से संचालित होने के दौरान इत्र कारखानों से निकलने वाला गंदा पानी भी मुख्य सडक मार्ग भर जाता है।मुख्य सड़क मार्ग पर जलभराव होने के कारण इस मार्ग पर ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत व उनके माजराओं गांव से कस्बा हसायन के लिए आने जाने से वाले तमाम राहगीरों,वाहन चालको को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इन्द्रनगर सलेमपुर मार्ग पर मौजूद सनातन धर्मियों के मरघट में भी इस मार्ग पर जलभराव गंदे प्रदूषित पानी के कारण पूरा शमशान मोक्षधाम स्थल की भूमि भी जलमग्न हो रही है। इस समस्या को लेकर कस्बा के मोहल्ला अहीरान के रहने वाले रिटायर्ड उपडाकपाल वीरपाल सिंह यादव,सीधामई के रहने वाले ग्रामीण युधिष्ठर सिंह राना,हरिओम सेंगर,राजू सागर इत्यादि ग्रामीणों के द्वारा अनेकों बार शिकायत नगर पंचायत में की है।मगर इस गंदे पानी की निकासी के लिए कोई पर्याप्त साधन नहीं किया गया है।जलभराव की समस्या को लेकर पूर्व में भी कई बार तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण किया जा चुका है।मगर आज तक जलभराव की समस्या के समाधान कराए जाने के नाम पर करीब पांच वर्ष से भी अधिक समय हो गया।मगर कोई जिम्मेदार आज तक जलभराव की इस समस्या समाधान का विकल्प नही ढूंढ पाए।इन्द्रनगर सिकतरा सलेमपुर मार्ग पर करीब सौ मीटर का एरिया दूरी में पूरे मार्ग प्रदूषित गंदे पानी से जलमग्न हुआ पड़ा है।सड़क पर जलभराव में होकर इस मार्ग से कई स्कूली विद्यार्थियों को भी होकर निकलना पड़ता है।उक्त मार्ग को हसायन क्षेत्र के लोगों के द्वारा जिला मुख्यालय व हाथरस सिकंद्राराऊ रोड़ पर जाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है।सबसे अधिक परेशानी साइकिल से व पैदल चलने वाले राहगीरो को उठानी पड़ रही है।क्योंकि इस गंदे पानी की दूरी इतनी है कि वह ऊबड़-खाबड़ सड़क होने के कारण कुछ साइकिल सवार तो इस पानी में गिर भी जाते हैं।और उनके सर्द मौसम में गंदे पानी में कपड़े खराब होना आम बात हो गई है।जलभराव की समस्या को लेकर धरनारत प्रदर्शन कर्ता जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जब तक जलभराव समस्या का पूरी तरह से समाधान नहीं हो जाएगा,जब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए कस्बा के वाशिंदों के अलावा नगर पंचायत के अध्यक्ष भागवती देवी के पति सेठ ओमप्रकाश भी धरनारत जितेन्द्र कुमार यादव से बातचीत कर धरना प्रदर्शन समाप्त करने के लिए जलभराव की समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन देने के लिए पहुंचे।जलभराव को लेकर हो रहे धरना दे रहे नगर के लोगों में राकेश यादव,नत्थू सिंह यादव,भूरी सिंह,वीरेश कुमार,भवेश कुमार,योगेश कुमार,तेजपाल सिंह,मौनू यादव,सत्यपाल सिंह पूर्व प्रधान गोपालपुर,जितेन्द्र यादव,उदयवीर सिंह,महेशानंद गोपालपुर,सत्यवीर सिंह,नेमपाल सिंह,अजय कुमार मौजूद रहे।
इस संबंध में नगर पंचायत की वर्तमान अध्यक्ष भागवती यादव के पति सेठ ओमप्रकाश यादव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि वर्षो पहले से नगर में एक नाले में होकर पानी ऊसरा के लिए जाता था,उक्त ऊसरा के आवंटन होने के दौरान नाला भी न्यायालय के आदेश पर बंद करा दिया गया है।नाले के बंद होने के बाद जलभराव की समस्या को दूर कराए जाने के लिए समाधान किए जाने के लिए डी.डी.आर बनवाई जा रही है।जल्द से जल्द जलभराव की समस्या का समाधान खोज लिया जाएगा।वही नगर पंचायत हसायन के अधिसाशी अधिकारी ईओ संदीप सारस्वत से जानकारी लेने पर बताया कि उक्त पानी पहले नगर के पास एक नाले से होकर आगे के लिए जा रहा था।उक्त नाले को न्यायालय के आदेश पर बंद करा दिया गया था,अब कोई आगे पानी निकासी के लिए रास्ता नहीं है।मौके उपजिलाधिकारी सिकंद्राराऊ,सिंचाई विभाग,राजस्व विभाग के कर्मचारी व जेई ने निरीक्षण किया है।पानी के निकास के लिए कार्ययोजना में डाल दिया गया है,जलभराव की समस्या के समाधान के लिए डी.डी.आर. बनाई जा रही है। जल निकासी का समाधान खोजा जा रहा है।










