सिकंदराराऊ (हसायन) 12 नवंबर । कोतवाली क्षेत्र के गांव कानऊ मार्ग स्थित गांव कमसारा में एक सत्ताइस वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।युवक की गर्भवती पत्नी व युवक के ससुरालीजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रात्रि में मृतक युवक के शव को दहकती हुई चिता से युवक के शव को निकलवाया।शव को दहकती आग से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया।घटना के बाद से मृतक युवक के परिजन घर पर ताला लगाकर फरार हो गए है।घटना के संबंध में मृतक युवक की गर्भवती पत्नी ने अपने मायके पक्ष के लोगों के साथ कोतवाली पहुंचकर बुधवार को लिखित तहरीर देते हुए शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।गौरव प्रताप पुत्र मुकेश उम्र सत्ताइस वर्ष की गर्भवती पत्नी आरती ने कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए अपने ससुरालीजनों पर पति को संपति जमीन में गौरव को हिस्सा नही देते थे।गौरव व मै (आरती)जब भी परिजनों से हिस्सा मांगते थे,तो ससुरालीजन हमारे साथ मारपीट व उत्पीड़न करते थे।हम लोग आर्थिक तंगी दबाव झेल रहे थे।11 नवंबर को शाम लगभग चार बजे ससुरालीजनों ने पति गौरव को कोई विषाक्त पदार्थ खिला दिया,जिससे मेरे पति गौरव की मौत हो गई।मृतक गौरव की गर्भवती पत्नी आरती ने लिखित तहरीर देते हुए कहा कि मेरे ससुरालीजनो ने मेरे पति की हत्या कर गौरव के शव को मुझे बिना बताए जलाकर सबूतों को नष्ट करने की कोशिश की।मृतक गौरव की पत्नी आरती ने तत्काल डायल एक सौ बारह पुलिस को काॅल कर घटना की जानकारी दी।पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक गौरव के शव को दहकती चिता से निकालकर अधजली अवस्था में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेज दिया।मृतक गौरव की मौत के बाद गौरव की पत्नी आरती के साथ उसकी दो अबोध पुत्रियां भी दिखाई दी।जिन्हे अपने पिता का साया अपने सिर से उठ जाने के बारे में कोई ज्ञान बोध नही होता दिखाई दिया।पिता गौरव की माैत के बाद गौरव की पुत्रियां अपने ननिहाल बालों की गोद में बिस्किट खाते हुए दिखाई दी।गौरव की गर्भवती पत्नी आरती पति के मौत के बाद कोतवाली के बाहर करूण विलाप कर चीख पुकार कर करूण क्रंदन कर रही थी।इस संबंध में कोतवाली प्रभारी गिरीश चन्द्र गौतम ने बताया कि मृतक की पत्नी की सूचना के आधार पर शव को अधजली अवस्था में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।
Check latest article from this author !
Related Posts
Recent Posts
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के प्रशंसकों
November 12, 2025
रेवेन्यू बार एसोसिएशन ने समाप्त की हड़ताल,
November 12, 2025
हाथरस के विकास को लेकर पालिका बोर्ड
November 12, 2025
शराब के नशे में युवक ने नीम
November 12, 2025
किशोरी और युवती लापता, दो युवकों पर
November 12, 2025
दहेज में दो लाख और कार की
November 12, 2025
अचानक बिगड़ी तबीयत से वृद्धा की मौत
November 12, 2025
Weather
Hathras
11:33 pm,
Nov 12, 2025
clear sky
23 %
1013 mb
9 mph
Wind Gust:
9 mph
Clouds:
6%
Visibility:
10 km
Sunrise:
6:39 am
Sunset:
6:20 pm
Weather from OpenWeatherMap











