
हसायन 12 नवम्बर। समाज में सेवा भावना और मानवता का संदेश देने के उद्देश्य से श्री लेखराज सिंह प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आज ग्राम महेवा में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों की सहायता का प्रतीक था, बल्कि संस्थान के उस मिशन को भी दर्शाता है, जो समाज के कमजोर वर्गों तक सहयोग और स्नेह पहुँचाने के लिए समर्पित है। ठंड के मौसम में जब गरीब और असहाय वर्ग के लोग ठिठुरन से जूझते हैं, तब ऐसे मानवीय कार्य समाज को नई दिशा देते हैं। इस कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गाँव के बुज़ुर्गों तथा जरूरतमंद परिवारों को स्नेहपूर्वक कंबल वितरित किए, जिससे उन्हें राहत और सुरक्षा की अनुभूति हुई।
बुज़ुर्गों के चेहरों पर मुस्कान
ग्राम महेवा के वृद्ध जनों ने इस पहल की अत्यधिक सराहना की। कार्यक्रम में लगभग सौ से अधिक बुज़ुर्गों और जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरित किए गए। कई लोगों की आँखों में प्रसन्नता और कृतज्ञता के भाव स्पष्ट झलक रहे थे। 70 वर्षीय ग्रामवासी राजन सिंह ने कहा, “हर साल ठंड में बड़ी परेशानी होती है, पर इस बार संस्थान ने जो सहयोग किया है, वह हमारे लिए बहुत बड़ी राहत है।” इसी प्रकार श्रीमती कलावती देवी ने कहा, “हमारे जैसे लोगों को कोई याद नहीं करता, लेकिन आज जो प्यार और सम्मान मिला, वह मन को छू गया।”
संस्थान के प्रतिनिधियों के विचार
संस्थान के निदेशक ने कहा कि यह केवल कंबल वितरण नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश है — “यदि हर व्यक्ति समाज के एक जरूरतमंद की मदद करे, तो कोई भी भूखा या ठंड से पीड़ित नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि श्री लेखराज सिंह प्रशिक्षण संस्थान शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में भी सक्रिय है।
सेवा भावना का प्रसार
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को आपसी एकता, सहयोग और मानवीय संवेदना का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में भले ही तकनीकी प्रगति तेज़ी से हो रही है, लेकिन समाज में मानवता और संवेदना की लौ जलाए रखना उतना ही आवश्यक है। संस्थान ने भविष्य में गाँवों में स्वास्थ्य शिविर, महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान और निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान सहित कई स्थानीय लोगों ने भी इस आयोजन की सराहना की। ग्राम प्रधान ने कहा कि ऐसे संस्थान समाज के विकास की नींव को मज़बूत करते हैं। जब निजी संगठन और सामाजिक संस्थाएँ ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार के कार्य करती हैं, तो यह प्रशासन के प्रयासों को और प्रभावी बनाता है। ग्राम के अध्यापक जी ने कहा कि यह आयोजन केवल ठंड से राहत नहीं देता, बल्कि आदर और स्नेह की भावना भी जगाता है। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे सामाजिक सेवा में आगे आएँ। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के अध्यक्ष अंकुर कुमार ने कहा कि श्री लेखराज सिंह प्रशिक्षण संस्थान का उद्देश्य केवल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग तक जागरूकता, शिक्षा और सहायता पहुँचाना है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें संस्थान के सदस्यों ने सभी ग्रामवासियों, अतिथियों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। संस्थान के सचिव ने कहा कि “हम सब मिलकर समाज में ऐसा वातावरण बनाना चाहते हैं, जहाँ हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित, सशक्त और सम्मानित महसूस करे।” ग्राम महेवा के लोगों ने संस्थान की इस पहल को मानवता की मिसाल बताते हुए कामना की कि ऐसे सेवा कार्य निरंतर चलते रहें।










